राजधानी: संविलियन की मांग को लेकर गौसेवक संघ हड़ताल पर

feature-top

संविलियन एवं मासिक मानदेय की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौसेवक मैत्री संघ द्वारा रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।

 संघ के अध्यक्ष लिकेश्वर साहू ने babuaa.com से कहा कि हम विगत 22 वर्षों से पशुधन विकास विभाग में काम कर रहे हैं। विभाग के सभी योजनाओं जैसे टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भधान, सर्वे व टैगिंग में हम अपना भरपूर योगदान देते हैं। इसके एवज में हमें कार्य आधारित मानदेय दिया जाता है जो कि पर्याप्त नहीं है। इसके साथ ही  विभाग के 80 फिसदी कार्य करते हैं। हम निरंतर जानवरों के बीच में रहकर काम करते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएँ बनी रहती है। और कभी-कभी दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं, लेकिन शासन- प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं किया जाता। हम सरकार से बस यही अपील करते हैं कि सभी प्रशिक्षित गौसेवक भाइयों का संविलियन कर मासिक मानदेय सुनिश्चित करें।


feature-top