मैराथन दौड़ के लिए तैयार छत्तीसगढ़, कल आयोजित होगा ‘रन फ़ॉर छत्तीसगढ़ प्राइड’

feature-top

‘रन फ़ॉर छत्तीसगढ़ प्राइड’ का आयोजन 14 दिसंबर को सुबह 6.30 बजे रायपुर के गांधी उद्यान से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करेंगे। यह दौड़ दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से जनता से आग्रह किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम वर्ग में 14 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकेंगे। इनके लिए कलेक्टर चौक, राजभवन चौक के आगे सीजीआर आरडीए, इनकम टैक्स कॉलोनी तिहारा और शहीद भगत सिंह चौक को चेक पॉइंट बनाया गया है। इसी तरह दूसरे वर्ग में 14 वर्ष से 60 वर्ष के आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे। इस वर्ग के प्रतिभागियों के लिए जय स्तंभ चौक, कोतवाली चौक, पीडब्लूडी चौक(मजार चौक), इनकम टैक्स कॉलोनी तिराहा और शहीद भगत सिंह चौक को चेक पॉइंट बनाया गया है। इस तरह इन दोनो वर्गो के प्रतिभागियों को अलग-अलग दूरी तय करनी होंगी।

मैराथन के लिए पंजीकृत उम्मीदवार काफी संख्या में रायपुर स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में पहुंचे हैं, जहां उन्हें पंजीयन नंबर व टी-शर्ट वितरण किया जा रहा है।

 


feature-top
feature-top
feature-top