नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

feature-top

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के 3 साल पूरे हो गए। लेकिन इन 3 सालों में कांग्रेस ने जनता के साथ सिर्फ छल किया प्रदेश के लोग अपने आप को ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने एक भी वादे पर ठीक से काम नहीं किया, चाहे वह किसानों के कर्ज माफी हो चाहे धान खरीदी की बात हो। किसानों को अब भी बैंकों द्वारा नोटिस दिया जा रहा है, और यदि धान खरीदी की बात करें तो प्रदेश सरकार हमेशा केंद्र का राग अलापने लगते है। देश के अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में बोरा उपलब्ध करा रहे हैं तो छत्तीसगढ़ में कमी कैसे हो सकती है? उन्होंने आगे कहा कि बीते साल के धान संबंधित हिसाब भी भूपेश सरकार ने प्रस्तुत नहीं किए है क्योंकि प्रदेश को लगभग 1000 करोड़ रूपये का नुकसान धान के सड़ने पर हुआ है।

केंद्र के योजनाओं का बुरा हाल

 छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार के योजनाओं का संचालन नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 11 लाख लोगों को पक्के मकान मिलने थे, लेकिन राज्य सरकार के खराब नियत के कारण प्रदेश के गरीब जनता इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं ।


feature-top