बिरगांव नगर निगम चुनावी बिसात, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ताल ठोक रहे हैं, क्या तीसरी पार्टी बिगाड़ेगी समीकरण?

feature-top

रायपुर : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में घमासान तेज होता जा रहा है। बिरगांव नगर निगम की बिसात बिछ चुकी है। यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ताल ठोक रहे हैं। क्षेत्र के करीब 81 हजार मतदाता हैं जो आने वाले 20 दिसंबर को अपनी वोट की ताकत से इन नेताओं की कुर्सी का फैसला करेंगे। उससे पहले दोनों पार्टियां जोर आजमाइश में लग गई है .वही तीसरी पार्टी जनता कांग्रेस "तोर लईका तो दुवार " के साथ बीरगांव चुनाव मे कुद गई है, बीरगांव से जोगी परिवार का वर्षों पुराना रिश्ता है, इधर - छत्तीसगढ़ बीजेपी के आला नेताओं सहित कई नेता बिरगांव के दंगल में कूद पड़े हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन बिरगांव बीजेपी कार्यालय पहुंचकर और 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया।

वही कांग्रस पार्टी ने भी कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताने सत्यनारायण शर्मा और उनके बेटे पंकज शर्मा को कमान सौप कर पूरी तरहा आश्वस्त नजर आ रही है।


feature-top