राजधानी: सड़क किनारे कचरे का ढेर, उठ रही बदबू, लोग हलाकान

feature-top

राजधानी के मोमिनपारा में सड़कों पर कई जगह कचरा होने की वजह से लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा हैं। नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी इस पर ध्यान नहीं देते। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है। दुर्गंध भरे रास्ते से लोगों को आने-जाने में दिक्कते आती हैं। आस-पास के लोग भी कचरे (गिला और सूखा) को रोड पर ही फेंक देते हैं। यहां सफाई व्यवस्था का हाल बहुत ही खराब हैं। आखिर क्या निगम का ध्यान यहां नहीं?


feature-top
feature-top