रोड पर काबिज दुकानदारी, एटीएम भी हुआ बाधित

feature-top

यह तस्वीर बैजनाथ पारा के यूनियन बैंक एटीएम के सामने के रोड की है। जहां एटीएम व अन्य दुकानों के सामने दुकानदारी की जा रही है।

babuaa.com ने जब नगर निगम के अधिकारी विनय शर्मा से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि दुकानदारों को समझाइश दी जा चुकी है। यदि दुकानदार निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, तो उन पर आर्थिक कार्रवाई के साथ-साथ उनका सामान भी जब्त किया जाएगा।


feature-top
feature-top
feature-top