COVID-19 : पूरे अमेरिका में सांता की कमी का कारण बना

feature-top

COVID-19 महामारी ने पूरे अमेरिका में सांता की कमी पैदा कर दी है। अमेरिका में संतों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था इंटरनेशनल ब्रदरहुड ऑफ रियल दाढ़ी वाले संतों (आईबीआरबीएस) के आंकड़े बताते हैं कि इस साल इसके संतों में 55 लोगों की मौत हुई है। अन्य समूहों ने भी महामारी और अपने संतों की वृद्धावस्था के कारण मौतों की सूचना दी।


feature-top