तालिबान ने अफगानिस्तान के 2 चुनाव आयोगों को किया भंग, बताया इन्हें गैर-ज़रूरी

feature-top

एक अधिकारी के मुताबिक, तालिबान ने अफगानिस्तान में 2 चुनाव आयोगों व शांति और संसदीय मामलों के राज्य मंत्रालयों को भंग कर दिया है। उन्होंने भंग किए गए आयोगों को 'अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के लिए अनावश्यक संस्थान' बताते हुए कहा, "अगर भविष्य में इन आयोगों की ज़रूरत पड़ी...तो तालिबान सरकार फिर से इन संस्थाओं का गठन कर सकती है।"


feature-top