केंद्र का राज्यों को सुझाव - बढ़ाएं कोरोना टेस्टिंग की संख्या

feature-top

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश तत्काल कोरोना संक्रमण के टेस्ट में इज़ाफ़ा करें.

दिशानिर्देश जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने इलाकों में पॉज़िटिविटी का ट्रेंड देखते हुए टेस्टिंग की संख्या रणनीतिक तरीके से तुरंत बढ़ाएं.

इस निर्देश में ये भी कहा गया है किकोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ बताया है और ये पूरे देश में फैल रहा है. संक्रमण की गंभीरता को कम करने में टेस्टिंग बेहद अहम है. जिन लोगों औऱ इलाकों में संक्रमण ख़तरा ज़्दा है वहां टेस्टिंग को बढ़ाना चाहिए.

मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों को भी कोरोना के लक्षण हैं,उनका टेस्ट किया जाए. इसके अलावा रिस्क वाले लोग जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हैंउनका भी टेस्ट कराया जाय.


feature-top