- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- बिपिन रावत और कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, ग़ुलाम नबी आज़ाद और साइरस पूनावाला को पद्म भूसण
बिपिन रावत और कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, ग़ुलाम नबी आज़ाद और साइरस पूनावाला को पद्म भूसण
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम 2022 के पद्म सम्मानों का एलान कर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस बार 128 लोगों को ये सम्मान दिए जाएंगे.
इस बार 4 लोगों को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
कौन-कौन हैं इस सूची में?
पद्म विभूषण पाने वाले 4 लोगों में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, गोरखपुर के गीता प्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राधेश्याम खेमका और शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे हैं.
इनमें से प्रभा आत्रे को छोड़कर बाक़ी तीन लोगों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा.
पद्म भूषण पाने वाले 17 लोगों में इस बार कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला और भारत बायोटेक के संस्थापक चेयरमैन कृष्णा एल्ला और उनकी पत्नी सुचिता एल्ला (संयुक्त) भी शामिल हैं.
उनके अलावा, कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद, पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य और पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि भी इस सूची में शामिल हैं.
कारोबार और तकनीकी जगत के पद्म भूषण पाने वाले अन्य नामों में टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई, माइक्रोसॉफ़्ट के चेयरमैन सत्या नडेला और भारतीय मूल के मैक्सिको के वैज्ञानिक संजय राजाराम (मरणोपरांत) शामिल हैं.
कला जगत में अभिनेता विक्टर बनर्जी, पंजाब की लोक गायिका गुरमीत बावा, अभिनेत्री और लेखिका मधु जाफ़री, शास्त्रीय संगीतकार राशिद ख़ान को भी पद्म भूषण पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा.
भाला फेंकने वाले पैरा खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया, ओडिया साहित्यकार प्रतिभा रे, आध्यात्मिक गुरु और लेखक स्वामी सच्चिदानंद और लेखक वशिष्ठ त्रिपाठी को भी यह सम्मान देने का एलान हुआ है.
पद्म श्री पाने वाले प्रमुख नाम
इस बार 107 लोगों को पद्म श्री सम्मान दिए जाएंगे.
इनमें ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा, भाला फेंकने के पैरा खिलाड़ी सुमित एंटिल, बैडमिंटन के पैरा खिलाड़ी प्रमोद भगत, वंदना कटारिया, अवनि लेखारा,को पद्म श्री देने का एलान हुआ है.
वहीं लेखिका नज़मा अख़्तर, अभिनेता और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी, समाजशास्त्री शैबाल गुप्ता, लद्दाख के सांसद शेरिंग नामग्याल, गायक सोनू निगम जैसे नाम भी इस सूची में शामिल हैं.
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS