टाटा ने इल्कर आयसी को चुना एअर इंडिया का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर

feature-top

टाटा संस ने बताया कि टर्किश एयरलाइन्स के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एअर इंडिया का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। अब इल्कर आयसी के नाम को मंज़ूरी के लिए नियामक के पास भेजा जाएगा। आयसी ने कहा कि वह यह नियुक्ति स्वीकार करते हुए खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।


feature-top