कौन हैं एअर इंडिया के नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर इल्कर आयसी?

feature-top

टाटा सन्स ने 51-वर्षीय इल्कर आयसी को एअर इंडिया के नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। इस्तांबुल में जन्मे टर्किश एयरलाइन्स के पूर्व-चेयरमैन आयसी बिलकेंट यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र (1994) हैं और उन्होंने यूके में 1995 में लीड्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद 1997 में इस्तांबुल में इंटरनैशनल रिलेशंस में मास्टर प्रोग्राम किया।


feature-top