संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

feature-top

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी ने कहा कि उसके यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया। संसद टीवी ने एक ऑफिशियल बयान में कहा कि हैकर ने चैनल का नाम बदल कर “एथेरियम” (एक क्रिप्टो करेंसी) रख दिया।


feature-top