वित्त वर्ष 2022-23 में इन्फोसिस 55,000 या इससे अधिक फ्रेशर्स को करेगी भर्ती: सीईओ

feature-top

इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने कहा है, "हम इस वित्त वर्ष 55,000 कॉलेज स्नातक नियुक्त करेंगे और अगले साल इतने या इससे ज़्यादा फ्रेशर्स भर्ती करेंगे।" उन्होंने बताया कि कंपनी जिन 55,000 लोगों को भर्ती कर रही है उनमें से 52,000 भारतीय हैं। पारेख के मुताबिक, इन्फोसिस 2021-22 में सालाना राजस्व में 20% वृद्धि की उम्मीद कर रही है।


feature-top