- Home
- टॉप न्यूज़
- कोरिया
- कोरिया: सबर्सिबल मोटर पंप चोरी मे सक्रिय चोर गिरोह से लगभग 2,50,000 रूपये सम्पति बरामद
कोरिया: सबर्सिबल मोटर पंप चोरी मे सक्रिय चोर गिरोह से लगभग 2,50,000 रूपये सम्पति बरामद
10 आरोपी भेजे गये जेल थाना बैकुण्ठपुर पुलिस की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल ठाकुर के पदस्थापना के बाद से कोरिया पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में है। एसपी कोरिया द्वारा प्रत्येक मामले में गंभीरतापूर्वक शत प्रतिशत कार्यवाही की जा रही है। वही थाना बैकुंठपुर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने टीम गठित कर कार्यवाही की। प्रार्थी शिशीर पाल निवासी चेर द्वारा दिनांक 26.02.2022 को थाना बैकुण्ठपुर मे प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि झुमका नदी मे खेत की सिंचाई हेतु लगाया गया वाटर पम्प लगभग 15000 रूपये का स्टाटर एव तार सहित चोरी कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बैकुण्ठपुर में अपराध कमांक 73/2022 धारा 454, 379, 380 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पूर्व में चोरी के प्रकरण मे चालान हुए सुरेन्द्र कुमार उर्फ बेदल बसोर एवं गुलाब चन्द बसोर तथा शिवचन्द बसोर से पूछताछ करने पर उक्त घटना का जुर्म स्वीकार कर बताये कि दिनांक 26.02.2022 को झुमका नदी से मोटर पम्प एवं वही पास बने कच्चे झोपडेनुमा मकान से स्टाटर एवं तार चोरी किये जो मोटर पम्प को बेदल बसोर, शिवचन्द स्टाटर तथा गुलाब चन्द चोरी किया तार बरामद कराया हिकमत अमली से पूछताछ पर इस घटना के अतिरिक्त 05 सम्बरसिबल पम्प एक टूल्लू पम्प तथा 08 बण्डल कटीला तार की चोरी करना एवं चोरी करने के पश्चात ग्राहक को बेचना स्वीकार किये उक्त चोरो द्वारा समर्सियल पम्प मे से एक पम्प राजेश यादव को मंडलपारा मे तथा एक पम्प को प्रमोद उर्फ बबलू हरिजन, एक पम्प परमधारी हरिजन, एक पम्प ओंम शंकर उर्फ पिंटू, एक पम्प राजेश हरिजन, तथा टूल्लू पम्प राजकुमार हरिजन तथा कटीला तार 08 बण्डल को दयानंद हरिजन सभी निवासी ग्राम बस्ती को देना बताया समर्सियल पम्प एवं टूल्लू पम्प 4-4 हजार रूपये में ब्रिकी करना तथा कटीला तार को 2000 रूपये में ब्रिकी करना बताये। चोरो की निशांदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले उपरोक्त आरोपियो से उक्त चोरी का माल जुमला 05 नग समर्सियल पम्प एक नग टूल्लू पम्प तथा कटीला तार कुल किमती लगभग 2,50,000 रूपये का सम्पति बरामद कर कुल 10 नफर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमे पृथक पृथक ईस्तगासा तैयार कर सभी आरोपीयो को पृथक- पृथक गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। लगातार परिश्रम कर इस चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना बैकुण्ठपुर पुलिस को कामयाबी प्राप्त हुई है।
संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अश्विनी सिंह, स.उ.नि. ओ.पी. दुबे, प्रधान आर.37 शशी भूषण, आर. कमांक 626 इलियस कुजूर, आर. कमांक 418 कन्हैयालाल राजवाडे, आर. कमांक 442 दिनेश उईके, आर.433 राजेश सेन, द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य किया गया ।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS