शाबाश स्मृति शाबाश हरमन
लेखक: संजय दुबे
यूँ तो भारत देश मे क्रिकेट का खेल हो तो वैसे ही दीवानगी देखते बनती है। पुरुषों के प्रभुत्व वाले खेल में खिलाड़ियों की स्थिति राजनीतिज्ञों, फ़िल्म कलाकार के बराबर या कभी कभी उनसे भी ज्यादा होती है। पुरुषों के साथ साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाली महिलाओं ने भी इस खेल मे रुचि दिखाना शुरू किया और अब क्रिकेट के आका भी समझने लगे है कि महिलाएं भी इस खेल में आगे बढ़ रही है। आज अगर क्रिकेट के प्रशंसकों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय महिला टीम को बेटिंग और बॉलिंग के साथ फील्डिंग करते देखा होगा तो उनको पुरुषों के बराबर या कभी कभी उनसे बेहतर खेल देखने का मौका मिला होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में एकदिवसीय क्रिकेट चैंपियनशिप में शिरकत कर रही है। अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराने में बाद मेजबान न्यूजीलैंड से हार के बाद आज वेस्टइंडीज के खिलाफ करो या मरो की पोजिशन में आ गयी थी। आज का दिन स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर का था जिन्होंने ऐसा मोर्चा सम्हाला कि इसकी चर्चा बहुत दिनों तक होगी। स्मृति और हरमनप्रीत दोनो ही देश की स्थापित अनुभवी खिलाड़ी है। स्मृति को दुनियां में शानदार आक्रमक ओपनर के नाम से जाना जाता है वहीं हरमनप्रीत को दाये हाथ के आक्रामक बल्लेबाज के रूप में पहचान मिली हुई है लेकिन आज दोनो बल्लेबाजों ने अपने स्वभाव के विरूद्ध पहले बल्लेबाज़ी की दोनों ने चौथे विकेट के लिए 182 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 317 रन के शानदार खाते पर पहुँचाने में सफल रही। स्मृति और हरमनप्रीत ने अपने अपने शतक 123 और 109 रन का योगदान दिया। ये शतक टीम के गेंदबाज़ों के लिए बड़ा सहयोग था जिसके कारण वेस्टइंडीज की टीम शुरू के 12 ओवर में 100 रन पर 1 विकेट खोने के बाद ताश के पत्तो के समान 162 रन पर ढह गई। 155 रन की जीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आगे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका से खेलना है इनसे मिलने वाली जीत सेमीफाइनल का रास्ता खोलने वाली होगी। ये आयोजन भारत की कप्तान मितालीराज के लिए अंतिम चेम्पियनशिप है इसके बाद वे संन्यास लेने वाली है अगर टीम शानदार प्रदर्शन करती है तो ये उनके लिए भी यादगार रहेगा। वैसे दोनो खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फार्मेट टेस्ट,वनडे और टी20 के जबरदस्त खिलाड़ी है। ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले लीग मैच में दोनों की भारी मांग है। आनेवाले मैच में इन दोनों के शतक से दूसरे खिलाड़ी प्रेरणा लेंगे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS