उत्तर-पूर्वी जापान में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

feature-top

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया है कि जापान के उत्तर-पूर्वी प्रीफेक्चर्स मियागी और फुकुशिमा में स्थानीय समयानुसार बुधवार रात 11:36 बजे 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। मौसम विभाग ने इन दोनों प्रीफेक्चर्स के लिए 1 मीटर तक की सुनामी आने की चेतावनी जारी की है। वहीं, भूकंप का केंद्र समुद्र के 60 किलोमीटर नीचे रहा।


feature-top