पॉजिटिव केस खोजने पर मिलेंगे एक हजार रुपए, टीबी पीड़ितों को 3700 की आर्थिक सहायता

feature-top

बीमारियां लोगों को परेशान करती हैं और उन्हें कहीं का नहीं छोड़ती. टीबी के मामले में सरकार ने पीड़ित पक्ष को कुछ हद तक सहायता देने का इरादा किया है. इसके अंतर्गत 6 महीने तक दवा लेने वाले पीड़ितों अनुदान राशि दी जा रही है. इसी के साथ टीवी के पॉजिटिव केस खोजने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. कोरबा जिला में सघन टीबी जांच कार्यक्रम के अंतर्गत कई हजार लोगों की जांच की गई. इनमें से काफी संख्या में लोग टीबी से ग्रसित पाए गए. सरकार की योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों का उपचार किया जा रहा है और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. लोगों को अलग-अलग स्तर पर सलाह दी जानी भी जा रही हैं कि उन्हें क्या कुछ करना होगा.

 जिला छाया नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर जीएस जात्रा ने बताया कि 6 महीने तक नियमित दवा लेने और पर्याप्त पोषण आहार प्राप्त करने वाले पीड़ितों को स्वास्थ्य विभाग 3700 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराता है. इससे पहले मरीजों को प्रोटीनयुक्त भोजन दिया जाता था, बाद में इसे बदल दिया गया. टीबी के मरीजों को खोजना और उन्हें ठीक करना अपने आप में चुनौती है. इसलिए छत्तीसगढ़ में मितानिनों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. 1000 से लेकर 15 सौ रुपए की सहायता मुहैया कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग में टीबी से पीड़ित मरीजों को कहा गया है कि वे सरकारी योजनाओं के बारे में अपनी समझ विकसित करें ताकि समय-समय पर मिलने वाली सहायता का लाभ प्राप्त हो सके.


feature-top