2019-20 में बीजेपी को मिला ₹720 करोड़ का सर्वाधिक कॉर्पोरेट चंदा: एडीआर

feature-top

गैर-लाभकारी संस्था एडीआर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में बीजेपी को 2,025 कॉर्पोरेट दानदाताओं से सर्वाधिक ₹720.407 करोड़ चंदा मिला। बीजेपी के बाद कांग्रेस को 154 कॉर्पोरेट दानदाताओं से ₹133.04 करोड़ मिले जबकि ₹57.086 करोड़ के साथ एनसीपी तीसरे स्थान पर रही। वहीं, सीपीएम को कॉर्पोरेट चंदे के रूप में इस अवधि में ₹6.9165 करोड़ मिले।


feature-top