राजस्थान: डॉन देवा की हत्या से गुस्साए समर्थकों ने किया हंगामा

feature-top

राजस्थान के करौली में हिंसा के बाद कोटा में भी हिस्ट्रीशीटर डॉन देवा गुर्जर की हत्या के बाद बवाल शुरू हो गया है। देवा के समर्थकों ने हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बोराबास इलाके और एमबीएस की मॉर्च्युरी के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की।


feature-top