सरकार नवरात्रि में मीट निर्यात को बैन नहीं करती, गरीब के दुकानों को बंद करती है: ओवैसी

feature-top

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नवरात्रि के दौरान मीट बैन को लेकर कहा कि सरकार मांस के निर्यात को बैन नहीं करती क्योंकि उससे उन्हें डॉलर मिलता है पर जो व्यक्ति दिन में ₹100-₹200 कमाता है उसके कारोबार को बंद कराती है। उन्होंने आगे कहा, "देश क्या अब एक समुदाय की आस्था पर चलेगा या संविधान के अनुसार चलेगा?"


feature-top