babuaa Exclusive: बीमार मेकाहारा का कब और कौन करेगा इलाज?

feature-top

राजधानी स्थित प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में प्रदेशभर से लोग अपने उपचार के लिए पहुंचते हैं। लेकिन जब babuaa.com की टीम अस्पताल पहुंची तो अस्पताल की ही तबियत बिगड़ी नजर आई। कहीं कबाड़ का ढेर, तो कहीं पॉलीथिन तो कहीं पान-मासालो की पिक दिखाई पड़ी। आपको बता दे कुछ समय पहले मेकाहारा अस्पताल में पान-मासालों पर रोक हेतु कर्मचारी तैनात किए गए थे, इनके द्वारा पान-मसाला खा रहे लोगों पर 100-200 रूपए तक की चालानी कार्रवाई की जाती थी। लेकिन वर्तमान में न तो कर्मचारी हैं और न ही पान- मसालों पर रोक।

ताले में बंद शौचालय

अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर निर्मित महिला एवं पुरुष शौचालयों पर ताला जड़ा हुआ था। जिसके कारण मरीजों के परिजन प्रशाधान हेतु सीढ़ी चढ़ अन्य फ्लोर में जाने के लिए विवश थे।

अब प्रश्न यह उठता हैं कि जिस अस्पताल में लोग अपना इलाज कराने पहुंचते हैं उस अस्पताल का कब और कौन इलाज करेगा?


feature-top
feature-top
feature-top