जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, मई में लगातार चार दिन रहेगा अवकाश

feature-top

मई महीने की शुरुआत होने वाली है और आरबीआई इस महीने पड़ने वाली छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। पूरे माह में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे और मई की शुरुआत में ही लगतार चार दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसलिए बैंकिंग के काम के लिए घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। 

एक से चार मई तक लगातार छुट्टी 

गौरतलब है कि आरबीआई कलेंडर के अनुसार्र मई महीने के पहले दिन यानी एक तारीख को मई दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, इस दिन महाराष्ट्र दिवस भी है। इसे अलावा कई राज्यों में दो मई को परशुराम जयंती के मौके पर बैंक अवकाश रहेगा। तीन और चार मई को इद उल फितर के मौके पर छुट्टी रहेगी।


feature-top