पूरी मेडिकल इंडस्ट्री भ्रम फैला रही कि डायबिटीज़ के मरीज नॉन-डायबटिक नहीं हो सकते: रामदेव

feature-top
योगगुरु रामदेव ने कहा कि, "शुगर को लाइलाज बीमारी कहे जाने से मुझे आपत्ति है। पूरी मेडिकल इंडस्ट्री यह भ्रम फैला रही है कि डायबिटीज़ के मरीज नॉन-डायबटिक नहीं हो सकते। ये सरासर झूठ है। रोज़ाना मात्र आधा से एक घंटा योग करने और खीरा/करेला/टमाटर/गिलोय/चिरायता का जूस पीने से शुगर जैसी बीमारी ठीक हो सकती है मैंने लाखों लोगों को नॉन-डायबटिक किया है।"
feature-top