श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय: 'स्वतंत्रता संग्राम' विषय पर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

feature-top
श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के History Association ने प्राचार्या प्रोफेसर साधना शर्मा के संरक्षण तथा डॉक्टर चयनिका उनियाल, डॉक्टर निर्मला शाह व डॉ रितु भगत के संयोजन में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम की विषयवस्तु पर छात्राओं द्वारा निर्मित प्रदर्शनी का आयोजन किया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉक्टर विकास कुमार गुप्ता (रजिस्ट्रार, दिल्ली विश्वविद्यालय) के करकमलों से, श्री नरेंद्र कुमार सोनी (चैयरमैन गवर्निंग बॉडी) व प्रो साधना शर्मा (प्राचार्या) की उपस्थित में हुआ। तत्पश्चात आतीशी मार्लीना जी ने प्रदर्शनी में उपस्थित होकर छात्राओं के साथ वार्तालाप का सुखद अनुभव दिया। कार्यक्रम में डॉ सुप्रिया, डॉ अनीता कुमारी, डॉ विजय कुमार, डॉ विकास, डॉ अमृता, डॉ कीर्ति, डॉ सोनू इत्यादि सभी विभागीय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। प्रदर्शनी 27, 28, 29 को 11.30 बजे से 2 बजे खुली रहेगी।
feature-top
feature-top
feature-top