रेडी टु ईट मामला: जाने किनके पक्ष में रहा हाईकोर्ट का फैसला...

feature-top

हाईकोर्ट ने रेडी टू ईट मामले पर राज्य शासन के फैसले को हाईकोर्ट ने सही ठहराया है। इस आदेश के साथ ही जस्टिस आरसीएस सामंत ने महिला स्व-सहायता समूहों की ओर से दायर 287 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब रेडी टू ईट के उत्पादन का काम ऑटोमेटिक मशीन द्वारा किया जाएगा।


feature-top