श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय: आज प्रदर्शनी का हुआ समापन

feature-top
श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के History Association ने प्राचार्या प्रोफेसर साधना शर्मा के संरक्षण तथा डॉक्टर चयनिका उनियाल, डॉक्टर निर्मला शाह के संयोजन में आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम की विषयवस्तु पर छात्राओं द्वारा निर्मित प्रदर्शनी के समापन सत्र में आज 29 अप्रैल को दोपहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री, AICC महासचिव व CWC सदस्य मुकल वासनिक शामिल हुए। उन्होने प्रत्येक समूह की छात्राओं से वार्ता कर उत्साहवर्धन किया। सम्पूर्ण प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात मुकल वासनिक ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ निर्णायक मंडल द्वारा तैयार किया गया निर्णय भी घोषित किया। उनकी गरिमामय उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया। इतिहास विभाग के सभी विभागीय सदस्यों- अनीता कुमारी, डॉ कविता गौर, डॉ सुप्रिया सिन्हा, डॉ विजय कुमार, डॉ अमृता सिंह, डॉ कीर्ति, विकस मलिक, डॉ सोनु गुप्ता- का सराहनीय योगदान व छात्राओं की सक्रीय भागीदारी के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
feature-top
feature-top