अप्रैल में 661.54 लाख टन पहुंचा भारत में कोयला उत्पादन

feature-top

कोयला मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल,2022 में भारत का कुल कोयला उत्पादन 661.54 लाख टन पहुंचा व कुल उठाव 708.68 लाख टन दर्ज किया गया। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और उसकी सहायक कंपनियों ने अप्रैल,2022 में 534.7 लाख टन कोयले का उत्पादन दर्ज किया।


feature-top