सुहिणी सोच का व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम “उम्र सिर्फ़ एक संख्या है“ 7मई क़ो

feature-top

सुहिणी सोच संस्था द्वारा 7 मई शनिवार शाम को वृंदावन हॉल में महिलाओं हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने हेतु मार्गदर्शन एवं संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री( CCCI) महिला शाखा की अध्यक्ष मधु अरोरा विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। साथ ही ट्रेनर के रूप में वात्सल्य मूर्ति, दंत चिकित्सक -डॉ. तम्मन्ना जसवानी और डॉ. नीलिमा आहूजा उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी जी, पूर्व अध्यक्ष काजल लालवानी जी, प्रेसिडेंट विद्या गंगवानी, सेक्रेटरी करिश्मा कमलानी, वाइस प्रेसिडेंट पल्लवी चिमनानी, कार्यक्रम निर्देशक सोनिया इसरानी व आरती मयानी एवं सुहिणी सोच के सभी सदस्य शामिल होंगे।


feature-top