यूक्रेन के स्कूल में रूस के बम विस्फोट से 2 की मौत, 60 के मारे जाने की आशंका: राज्यपाल

feature-top

लुहान्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के बिलोहोरिवका गांव में एक स्कूल पर रूसी बलों द्वारा बमबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और मलबे में फंसे 60 अन्य लोगों के मारे जाने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आए स्कूल में करीब 90 लोग शरण लिए हुए थे, जिनमें से 30 को बचा लिया गया है।


feature-top