KEDARNATH UPDATE : दस हज़ार यात्री बीच यात्रा पर रोके गए, जाने प्रशासन के फैसले की जानाकरी

केदारनाथ यात्रा पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है । यह फैसला प्रशासन द्वारा छेत्र में हो रही बारिश को देखते हुए लिया गया है ।

feature-top

आज सोमवार को भी यात्रा केवल 1 घण्टे ही चली । उसके बाद पुलिस एवं अधिकारियों द्वारा सभी यात्रियों को मौजूदा स्थान पर ही रुक जाने को कहा गया | 

केदारनाथ यात्रा पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है । यह फैसला प्रशासन द्वारा छेत्र में हो रही बारिश को देखते हुए लिया गया है । 

मुख्यालय से गौरीकुंड तक जगह-जगह हजारों यात्री रोके गए। सोनप्रयाग से सुबह 8 बजे तक 8530 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया था, लेकिन इसके बाद केदारघाटी व केदारनाथ में तेज बारिश और घना कोहरा छाने के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी गई ।

सोमवार को बारिश और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर 9 बजे के बाद सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ के लिए नहीं जाने दिया गया। साथ ही जो यात्री सुबह 8 बजे तक धाम के लिए छोड़े गए थे, उनकी पूरे रास्ते पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के साथ मॉनीटरिंग की जा रही है। केदारनाथ में दिनभर सुचारु रहे, लेकिन धाम से किसी भी यात्री को नीचे नहीं भेजा गया है।

– मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग


feature-top