नाराज गुलाम नबी आजाद को सोनिया ने फोन मिलाया

feature-top
राज्यसभा के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होने के बाद से कांग्रेस के भीतर घमासान जारी है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से फोन पर बातचीत की है। वहीं आनंद शर्मा के भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की खबर भी सामने आई है। हालांकि शर्मा ने इसे खारिज कर दिया है। ​​​​​​इधर, महाराष्ट्र के पूर्व विधायक आशीषराव देशमुख ने महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। देशमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने स्थानीय के बजाय बाहरी उम्मीदवार को तरजीह दिया है, जो गलत है। वहीं AICC मेंबर विश्वबंधु राय ने दो पन्नों की चिट्ठी सोनिया गांधी को लिखी है। राय ने कहा है कि जो व्यक्ति 6 लाख वोटों से चुनाव हार गया हो, उसे किस हैसियत से राज्यसभा भेजा जा रहा है? 10 सीटों पर 20 से ज्यादा नेताओं की दावेदारी कांग्रेस इस बार राज्यसभा में सिर्फ 10 लोगों को ही भेज सकती है, लेकिन पार्टी में दावेदारों की संख्या 20 से ज्यादा है। इनमें गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।
feature-top