World Cycle Day : नेहरू युवा केन्द्र संगठन रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा साइकिल रैली का आयोजन

विश्व साइकिल दिवस 03 जून को नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा राज्य स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन |

feature-top

नेहरू युवा केन्द्र संगठन रायपुर छत्तीसगढ़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि - आजादी के 75वें वर्ष अमृत मोहत्सव के अवसर पर विश्व साइकिल दिवस 3 जून 2022 को प्रातः 8 बजे कलेक्टर परिसर रायपुर से तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) तक राज्य स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा ।

उक्क्त रैली में विभिन्न युवा मंडल सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं विभिन्न खेल संघ के खिलाड़ी एवं सदस्य भाग लेंगे । 

राज्य निदेशक पांडेय जी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा देश की सभी राज्यों की राजधानियों में देश के 75 विशेष स्थलों एवं जिला स्तर पर 3 जून को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा । 

इसी तारतम्य राज्य स्तर रैली रायपुर में, विशेष स्थल सिविक सेंटर भिलाई एवं रतनपुर फोर्ट बिलासपुर एवं जिलों के विकासखण्डों में आयोजित किया जाएगा । 

उक्क्त रैली का उद्देश्य फिट इंडिया के तहत स्वस्थ रहना एवं वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकना की जागरूकता फैलाना है । 

साथ ही साथ लोगो को यह भी संदेश देना है कि सप्ताह में कम से कम एक बार वाहन का उपयोग न करते हुए साइकिल का उपयोग करें । जिसका परिणाम उनके स्वस्थ शरीर और प्रदूषण मुक्त देश बनाने में सहयोग रहेगा ।


feature-top