Weather Alert: मानसून का आगामन भारी बारिश की चेतावनी

छ.ग. में जून के आस-पास मानसून के आने की संभावना

feature-top

देश में मानसून (Monsoon) दस्तक, बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में देगी दस्तक। अपने निर्धारित समय से चार दिन पहले ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) में यह पहुंच गया है। यही नहीं राज्य के उप-हिमालयी जिलों के कुछ हिस्सों पर भी यह छा गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 10 जून के आस-पास मानसून के आने की संभावना (Monsoon likely to arrive around June 10) जताई है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार उत्तरी ओडिशा के तटीय हिस्से और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले भाग पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने और बंगाल की खाड़ी से पूर्वाेत्तर भारत की ओर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण अगले पांच दिन के दौरान पूर्वाेत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही तेज अंधड़ भी चल सकते है। 


feature-top