सीयू के फार्मेसी विभाग के छात्रों ने रिज़ल्ट ना मिलने पर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन..

feature-top
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के बी–फॉर्म अंतिम वर्ष ( अष्टम सेमेस्टर) की मुख्य सेमेस्टर परीक्षा दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 10 मई 2022 के बीच लिया गया था जिसका रिजल्ट अभी तक बनकर नही आया जिससे बी–फॉर्म अंतिम वर्ष के विधार्थियो को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट ना बनाने के कारण छात्र अपने आगे की पढ़ाई व निजी नौकरी ,सरकारी नौकरी जो कि अभी रिक्त सीटों में भर्ती लिया जा रहा है परंतु रिजल्ट ना मिलने के कारण छात्र कही भी नौकरी हेतु आवेदन नही कर पा रहे है व नौकरी से वंचित हो रहे है जिससे केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है | तथा बी–फॉर्म अंतिम वर्ष के विधार्थियो की प्रथम सेमेस्टर से सप्तम सेमेस्टर तक की मूल रिजल्ट में कुछ त्रुटी आ जाने के कारण छात्रो से जमा करवा लिया गया था किंतु अभी तक उसे सुधार कर नही दिया गया है छात्र प्रथम से अष्टम सेमेस्टर तक परीक्षा दे चुके है किंतु अभी तक छात्रो के पास किसी भी सेमस्टर का रिजल्ट नही है जिससे छात्रों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है! रिजल्ट जल्दी बनवाने हेतु जब छात्र अपने विभाग व परीक्षा विभाग में निवेदन किए की रिजल्ट जल्द से जल्द सुधारकर। नया रिजल्ट दे व अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द बना दे परंतु परीक्षा विभाग के अधिकारियों के पास से इसका कोई जवाब नही मिला कि रिजल्ट कब तक बनेगा | इसके लिए आज फार्मेसी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को रिजल्ट जल्दी बनवाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है | ज्ञापन सौंपने हेतु अंतिम वर्ष के छात्र मोहनीश कौशिक,स्वप्निल साव,सूरज मोर्या,शिवांक गुप्ता ,आयुष तिवारी,आदित्य देवांगन, नरेश भारद्वाज ,पालेश्वर,तरुण,अनमोल,प्रभा रानी,प्रभात,रीना, श्रेया,प्रगति,मानसी,प्रिया,सोनम आदि उपस्थित थे |
feature-top