टी एस सिंहदेव : मंत्री बन गया पर खुद को कभी कभी लाचार महसूस करता हु, अगर मैं CM होता तो यह स्थिति नहीं आती..

feature-top

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव के हसदेव पहुँच कर जनता से बात चीत करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमे स्वस्थ्य मंत्री कह रहे है कि - "मंत्री बन गया हूं फिर भी खुद को कभी कभी लाचार महसूस करता हु ।" उन्होंने यह भी कहा कि - "मैं मुख्यमंत्री तो बन नहीं पाया हूँ, और पता नहीं आगे मौका मिलेगा या नहीं । परन्तु अगर मैं होता तो यह परिस्थिति नहीं होती ।"


feature-top