1 जुलाई से बैन हो जाएगा सिंगल यूज प्लास्टिक

अमूल सहित कई कंपनी ने की मांग

feature-top

केंद्र सरकार एक जुलाई से प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है जिसके अंतर्गत पैक्ड जूस और डेयरी उत्पादों के साथ मिलने वाले प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर  प्रतिबंध लगाना प्रस्‍‍तावित है। भारत के सबसे भारत के सबसे बड़े डेयरी ग्रुप अमूल ने सरकार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कंपनी से प्लास्टिक स्ट्रॉ पर बैन को टालने के लिए कहा है। कंपनी ने  किसानों पर नकारात्मक असर होने का हवाला दिया है। अमूल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि स्ट्रॉ से दूध की खपत को बढ़ाने में मदद मिलती है। उन्होंने मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को एक साल के लिए टालने की अपील की है।

इससे पहले सरकार से जुड़े लोगों ने रॉयटर्स को बताया था कि स्ट्रॉ कम यूटिलिटी वाला प्रोडक्ट है और इसकी जगह पेपर स्ट्रॉ या पैक या इस्तेमाल किया जाना चाहिए।  कंपनी ने कहा  कि वैकल्पिक स्ट्रॉ का स्थानीय उत्पादन पर्याप्त नहीं है और आयातित कागज और दूसरे वेरिएंट ज्यादा महंगे हैं।


feature-top