बी टी आई ग्राउंड शंकर नगर में होगा दो दिवसीय प्राचीन योगा का आयोजन

feature-top

रायपुर:  आज की व्यस्त ज़ीवन में, लोग स्वस्थ जीवन कैसे व्यतीत करते हैं, जैसे भूल ही गए हो। समय पर जागे समय पर खाए समय पर सोए और दिन की शुरुआत योग से करे।

इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए, हमारे रायपुर में सिंधू पालस में प्रतिदिन योग अभ्यास किया जाता है। योग की शिक्षा योग गुरू श्रीगिरीश आहूजा जी द्वारा दी जाती है। यहाँ योग प्राचीन सनातन वशिष्ठ योग विधी द्वारा सिखाया जाता है। जिनके स्यथपक योग गुरू श्री धीरज , अहमदाबाद में स्थित है।

धीरज गुरूजी न सिर्फ़ योग की बारीकियों, एवं योग संबंधित भ्रांतियों, आधुनिक मिलावटी योग  के शरीर  पर प्रभाव से अवगत कराते है ।  

"स्थिरम  सुखम आसन " जी हाँ , इसी सिद्धांत पर आधारित है, वशिष्ठ योग। एक ऐसी पद्धति है जिसे नियमित करते ही रहने से हमारे शरीर में सूक्ष्म परिवर्तन होते  हैं । दिन प्रतिदिन हमें सुखद अनुभव होता  है।

 इसी सुखद अनुभव को लोगों के साथ साझा करने के लिए वशिष्ठ योग की टीम ने हाल ही मे लालपूर , कुसुम विला , श्रृष्टि गार्डन, बडते क़दम आनंद वृद्धाश्रम  , श्रेष्ठा प्लाजो ऐवम गोल्डन स्काई मे  कमप रखा ।

आगामी दिनों में वशिष्ठ योग की टीम  शहर में भिन्न भिन्न स्थानों में योग के प्रति  जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। आने वाले सप्ताह में  जैन समाज , माहेश्वरी  समाज के सदस्यों के  लिये करवाया जाएगा।

आप सभी को यह बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि 20 व 21 जून सवेरे 6 से 7:30  को  हमारे प्रिय योग गुरु  धीरज जी, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर शहर में

बी टि आइ ग्राउंड, शंकर  नगर में दो शिविर का आयोजन किया गया  है। सही प्राचीन  सनातन योग द्वारा आप अपने जीवन  रूपांतरण कर सकते हैं।

 

 


feature-top
feature-top
feature-top