बैकुण्ठ आदित्य विद्या मंदिर स्कूल में एकदिवसीय सत्संग शिविर संपन्न हुआ

feature-top

सद्गुरु की कृपा से आज आदित्य विद्या मंदिर स्कूल, ग्राम बैकुंठ जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में ओशोधारा का एक दिवसीय ध्यान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कुंडलिनी ध्यान और सोहम ध्यान के प्रयोग से सभी प्रतिभागी बहुत आनंदित हुए। और ओशोधारा में जुड़ने के लिए सभी उत्सुक हुए। सबने शीघ्र ही मुरथल आश्रम में कार्यक्रम करने की इच्छा जताई।

कार्यक्रम के उत्तरार्ध में ओशोधारा के गीतों में सबने खूब उत्सव मनाया। अध्यात्म, ध्यान,सत्संग एवम मेडिटेशन कार्यक्रम ओशोधारा के आचार्य दर्शन जी ( राष्ट्रीय व छत्तीसगढ कार्यक्रम संचालक ) द्वारा एक दिवसीय ध्यान और सत्संग कार्यक्रम का संचालन किया गया।

कार्यक्रम में कुंडलिनी ध्यान , सोहम ध्यान के साथ साथ जिज्ञासुओ के प्रश्नों का उत्तर भी आचार्य जी द्वारा दिया गया जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए l

साथ ही आज आचार्य दर्शन जी का जन्मदिवस श्रोताओं के साथ केक काट कर मनाया गया l कार्यक्रम के आयोजन में श्री गुहाराम साहू, श्री संतोष कुमार साहू, श्री सुरेंद्र साहू और श्री पवन कुमार साहू का सराहनीय योगदान रहा।

इस सुखद अनुभव के लिए आचार्य जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।


feature-top