हिमाचल के परवाणू रोपवे में तकनीकी खराबी,7 टूरिस्ट फंसे

feature-top
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू रोपवे में सोमवार को 7 टूरिस्ट फंस गए। बताया जाता है कि रोपवे में तकनीकी समस्या आने के कारण यह स्थिति बनी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि चार टूरिस्ट को बचा लिया गया है। यह रोप वे टिंबर ट्रेल रिसोर्ट की है। शिमला परवाणू हाईवे से पार पहाड़ी पर यह रिसोर्ट है।
feature-top