बीरभूम अग्निकांड- TMC के अनरुल हुसैन समेत 18 के खिलाफ CBI ने चार्जशीट की दाखिल

feature-top
CBI ने बीरभूम नरसंहार मामले में रामपुरहाट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ब्लॉक अध्यक्ष अनरुल हुसैन समेत 18 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। दो हफ्ते पहले CBI ने कलकत्ता हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी। कोर्ट ने 25 मार्च, 2022 के आदेश में हिंसा की घटना की CBI जांच का आदेश दिया था। 21 मार्च को TMC के पंचायत नेता भादू शेख की हत्या के बाद बीरभूम के बागटुई गांव में हिंसा हुई। घंटों बाद भड़की हिंसा में शेख की हत्या के आरोपी पुरुषों के दो लोगों सहित कई घरों पर हमला किया गया और आग लगा दी गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
feature-top