इक्साइज़ को योग न मानिए प्राचीन योग को अपनाइए जीवन सुखमय बनाइए:- योगगुरु धीरज

feature-top

वशिष्ठ योग के प्रणेता योग गुरु धीरज जी ने रायपूर वासियो मे एक सही सनातन योग का बीज का रोपण किया, आज का योग कैसे व्यायाम मे परिवर्तित कर परोसा जा रहा है जो थकाता है और ऊर्जाहीन बना रहा है ।उन्होंने लोगों से अपील की जो योग हमारे ऋसी मुनियो ने हमें दिया सरल और असरदार योग उसे अपनायें जिसका लाभ स्थाई होगा जबकि आज योग में भी मिलावट कर दी गई योग के नाम से व्यायाम करवाया जा रहा है जो शरीर के लिए फ़ायदेमंद नहीं है 

इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस में दो दिवसीय शिविर का आयोजन बीटीआई ग्राउंड में किया गया जिसका आयोजन वशिष्ठ योग छत्तीसगढ़ शंकरनगर शांतिनगर पूज्य सिंधी पंचायत एवं सुहिणी सोच द्वारा किया गया ।

विधायक कुलदीप जुनेजा आज के मुख्य अतिथ थे जिन्होने योग गुरू धीरज जी एवं सभी आयोजक का सम्मान किया ।

आज भी कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा हुआ था आज योग शिविर में लोगों ने अपने अनुभव भी बताए जिन्होंने इस योग को ही सही योग माना और योगगुरु धीरज जी के प्रति आभार व्यक्त किए आज आयोजक एवं सहयोगी संस्थाओं का सम्मान किया गया जिसने मुख्य रूप से वशिष्ठ योग छत्तीसगढ़ शंकरनगर शांतिनगर पूज्य सिंधी पंचायत सुहिणी सोच बढ़ते कदम भारतीय सिंधु सभा मोटवानी परिवार एवं सीए चेतन तारवानी का विशेष रूप से सम्मान किया गया ।

इसी योग की परिचर्चा कल 22 ज़ुन को सिंधु पैलेस में होगी जिसने आमंत्रित किए गए है योग के क्षेत्र मे काम करने वाले योग संगठन,योग साधक जन ,रायपूर के विभिन्न महाविद्यालय,विश्व विद्यालय के योग विद्यार्थि सामाजिक कार्यकर्ता जन। योग के परिचर्चा योग गरू धीरज के संग 12 बजे से 5 बजे तक होगा ।

आज दो दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ लेकिन सभी से अपील की है नियमित रूप से योग करे तथा जानकारी दी गई की सिंधु पैलेस में निशुल्क योग क्लास का आयोजन नियमित रूप से होता प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे जिसमें कोई व्यक्ति सहभागी बन सकता है कार्यक्रम का संचालन सीए चेतन तारवानी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मुरली धर शादीजा ने किया जो की कार्यक्रम संयोजक है साथ में अनिता लढहा जी एवं योगगुरु गिरीश आहूजा के मर्गदर्शन में शिविर का आयोजन हुआ ।


feature-top
feature-top
feature-top