एक्सिस बैंक में करोड़ केे फर्जीवाड़ा, 7 आरोपी गिरफ्तार

16 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी

feature-top

मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है। इस फर्जीवाड़ा में दो आरोपी तेलंगाना निवासी है। प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से अब तक 84 लाख 95 हजार रुपये नगदी जब्त किया गया है। रायपुर निवासी आरोपी सौरभ मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने परिचित आबिद खान के माध्यम उसके परिचित कोटक महेंद्रा के गुलाम मुस्तफा जिसका शासकीय विभाग में अच्छी पहचान है उसके माध्यम से मण्डी बोर्ड के कुल 80 करोड रूपए को एक्सिस बैंक डूण्डा शाखा में जमा करवाया जहां से 9 आरटीजीएस तथा 2 स्थानांतरण के माध्यम से कुल 16,40,12,655 रूपये (सोलह करोड़ चालीस लाख बारह हजार छः सौ पचपन) रूपये को स्थानांतरण कर दिया गया।

अब तक 84 लाख 95 हजार रूपये जब्त किया जा चुका है। साथ ही प्रकरण में अंतर्राज्यीय गिरोह के शामिल होने की जानकारी के बाद दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बैंगलोर एवं अन्य कई राज्यों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई है।


feature-top