तिलक साहू ने किया छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन

feature-top

1st वर्ल्ड कप 2022 यूनिवर्सल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा 26 व 27 जून उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वर्ल्ड कप चैंपियनशिप भारत में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में भारत देश के अलावा इंडोनेशिया ,मलेशिया ,लंदन व अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया l इस प्रतियोगिता में 250 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से 12 खिलाड़ियों ने नितेश साहू, ओम प्रकाश ,तिलक साहू, सत्यनारायण दुर्गा, गुणवंत साहू, प्रभा साहू, मेधा साहू , सौम्या साहू केंद्रीय विद्यालय से तोसानी साहू ,याशिका महेश्वरी व जज के रूप में स्माइल योग एकेडमी की ओर से पंकज यादव ,दामिनी साहू ने हिस्सा लिया l विभिन्न देशों से आए हुए खिलाड़ियों को मात देते हुए छत्तीसगढ़ से तिलक साहू ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया नितेश साहू ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ,गुणवंत साहू ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया सत्यनारायण दुर्गा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया l इससे पहले बेंगलुरु में खेली गई योगासन प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था कोच के रूप में पंकज यादव व टीम मैनेजर के रूप में दामिनी साहू के द्वारा इन खिलाड़ियों इन सभी खिलाड़ियों को तैयार करके इस प्रतियोगिता में लेकर गया गया और इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त किया l छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया l हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और ढेर सारी बधाइयां देते हैं l 


feature-top