एक ओवर टेस्ट का 29 रन एक ओवर टी20 का 36 रन

लेखक - संजय दुबे

feature-top

 

 क्रिकेट आंकड़ो का खेल माना जाता है। एक बॉल या एक रन में न जाने कितने रिकार्ड बनते है टूटते है ये अनोखी बात है। क्रिकेट कभी बल्लेबाज़ों का खेल होता है तो कभी गेंदबाजों का तो कभी क्षेत्ररक्षकों का,, अब कल का ही भारत विरुद्ध इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट को ही ले तो जब भारत के 5 विकेट सस्ते में गिर चुके थे तो पंत और जडेजा ने शतक लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। रही सही कसर बुमराह ने निकाल दी। 

 इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुवर्ड ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन ठोक दिए। वैसे ब्रॉड हुनरमंद गेंदबाज है। 2015 में केवल 15 रन देकर आस्ट्रेलिया की टीम को 60 रन में समेट दिया था। 155 टेस्ट में 549 विकेट ले चुके है, वनडे में 178, टी20 में 65 विकेट ले चुके है लेकिन कल का दिन बुमराह का था जो न केवल बल्ले से 29 रन बना कर 2003-04 में ब्रायन लारा(वेस्टइंडीज) के 28 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के जार्ज बैली ने भी एक ओवर में 28 रन बनाये है लेकिन लारा के2 छक्के और 4 चौके से कम चौके छक्के लगाने के कारण लारा ऊपर रहे। 145 साल में खेले गए 2470 टेस्ट में बुमराह अकेले बल्लेबाज? है जिनके रिकार्ड को आगे तोड़ने का साहस कोई बल्लेबाज दिखायेगा। ब्रॉड के ओवर में 29 रन बल्ले और 6 रन(1 नो बॉल, 5 वाइड )कुल 35 रन बने। वैसे भारत के बल्लेबाज युवराज सिंह भी ब्रॉड को2007 में हुए टी 20 के मैच में एक ओवर की 6 बॉल को बाउंड्री के बाहर हवा में उड़ाकर 6 छक्के लगाकर 36 रन भी बना चुके है तो टेस्ट और टी 20 में ब्रॉड के खिलाफ भारतीय बॉलबाज़ों का रिकार्ड है। 

 वनडे क्रिकेट की बात करे तो एक ओवर की विधिक 6 बॉल में 36 रन बने है। ये रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हर्षल गिब्स के नाम है जिन्होंने नीदरलैंड के वेन बांग गेंदबाज के 6 बॉल में 6 छक्के लगाए थे। केविन पोलार्ड ने भी ये कारनामा किया है। विश्व के 18 बल्लेबाज़ों ने वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 30 या इससे अधिक रन बनाए है। भारत के श्रेयस अय्यर ने 2019 में वेस्टइंडीज के गेंदबाज के एक ओवर में 30 रन बनाए थे।

 विशेष:- एक रिकॉर्ड जो क्रिक्रेट में टूट नही सकता बस बराबरी हो सकती है वह है 6 बॉल में 6 छक्का लगना। गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री ये काम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कर चुके है। हर्षल गिब्स, वनडे और युवराज सिंह टी 20 में कर चुके है। हज़रत उल्लाह जजाई(अफगानिस्तान) एलेक्स हेल्स( इंग्लैंड) रविन्द्र जडेजा( भारत) ने भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6 छक्के लगा चुके है।


feature-top