आज से अमरनाथ यात्रा पुनः प्रारम्भ, बादल फटने से 16 की मौत एवं 35 हुए थे घायल..

feature-top

अमरनाथ यात्रा सोमवार से दोबारा शुरू हो रही है। शुक्रवार शाम अमरनाथ गुफा के बाद बादल फटने के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। सेना ने शनिवार सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। 35 घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है।

45 लोग अभी लापता हैं और माउंटेन रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी है। सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला। इस दौरान कोई बॉडी रिकवर नहीं की गई। सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि अभी हम यह देखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं कि क्या सभी गुमशुदा लोग मिलते हैं या नहीं।

पहलगाम और बालटाल में बने बेस कैम्प से आगे किसी यात्री को जाने की इजाजत नहीं है।


feature-top