जसप्रीत बुमराह 6 विकेट लेने वाले 8 वे भारतीय गेंदबाज

लेखक - संजय दुबे

feature-top

हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए। बुमराह के पहले 7 भारतीय गेंदबाज़ों ने ये करिश्मा दोहरा चुके है। आशीष नेहरा ने वनडे मैच में 2 बार 6 विकेट लिए है। उनके अलावा एस श्रीसंत, अमित मिश्रा, अजित आगरकर, यजुवेंद्र चहल, अनिल कुंबले, मुरली कार्तिक सहित कुलदीप यादव ने भी एक वनडे मैच में 6 विकेट लिए है। एक वनडे में सबसे अधिक8 विकेट श्रीलंका के चमिंडा वास् ने लिया है। 2001 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वास ने 8 ओवर में 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे। 11 गेंदबाजों ने एक वनडे मैच में 7 विकेट लिए है। इनमें कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है।

 टेस्ट फॉर्मेट में एक टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक 10 विकेट लेने का श्रेय इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के ही पास है।जिम लेकर ने 1956 में ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 53 रन देकर पूरे 10 विकेट लिए थे। जिम लेकर ने पहली पारी में 37 रन देकर 9 विकेट लिए थे ।इस प्रकार जिम लेकर ने सर्वाधिक 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने पास रखा है। भारत के अनिल कुंबले ने 1999 में दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ74 रन देकर पूरे 10 विकेट एक पारी में लिए थे।

 टी20 के एक मैच में 4 रन देकर 6 विकेट नाइजीरिया के आहो ने सीरिया लीओन के खिलाफ लिया है। अब तक 10 गेंदबाजों ने टी20 में 6 विकेट लिए है जिसमे भारत के चहर और चहल का नाम है।


feature-top