सागौन तस्कर अधिकारी पर सरकार करे कार्यवाही, कार्रवाई नही हुई तो सरकार जिम्मेदार- नंद कुमार साय

feature-top

बीजापुर भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/ जनजाती आयोग अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष नंद कुमार साय आज बीजापुर में थे। यहां से ने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते छत्तीसगढ़ की जनता से किये वादों से मुकरने का आरोप लगाया। रोजगार और शराबबंदी पर भूपेश सरकार को आड़े हाथ लिया। 1 जुलाई को सागौन तस्करी करते पकड़ाए वेटनरी विभाग के उपसंचालक लल्लन सिंह को तत्काल कार्रवाई की मांग साय ने सरकार से की है। नंद कुमार साय ने कहा कि सागौन हमारी ऐतिहासिक धरोहर है अगर प्रदेश सरकार दोषी अधिकारी पर कार्रवाई नही करती तो स्पष्ठ है कि सरकार भी दोषी अधिकारी को संरक्षण दे रही है। पत्रकारों से चर्चा में नंदकुमार साय ने बस्तर के जंगलो को बचाने की पैरवी करते वनविभाग को आड़े हाथों लिए है। साय ने कहा की यदि वनविभाग के संरक्षण में तेलांगाना में बेशकीमती सागौन की तस्करी होती है तो सरकारी तंत्र के होने का कोई औचित्य नही है।


feature-top
feature-top