समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु नवीन किसानों का पंजीयन प्रारंभ

feature-top

बीजापुर खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि शासन द्वारा 31 अक्टूबर का निर्धारित की गई है। उक्त अवधि के दौरान ऐसे किसान जो विगत वर्ष अपना पंजीयन कराये थे उन्हे पंजीयन कराने का आवश्यकता नहीं है। जिन किसानों ने पंजीयन नहीं कराया है वे पंजीयन फार्म भरकर निर्धारित दस्तावेज ऋण पुस्तिका , बी-1 , आधार नम्बर , बैक खाता के साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं । कृषि विस्तार अधिकारी किसान से प्राप्त आवेदन का सत्यापन कर अपने नजदीकी लेम्पस में जमा करेंगे। लेम्पस के माध्यम से नवीन किसानों का पंजीयन किया जायेगा , नवीन पंजीयन के साथ पूर्व के रकबा सुधार , नाम सुधार एवं पंजीयन एक समिति से दूसरे समिति में स्थानातरण हेतु भी किसान अपने नजदीकी लेम्पस में 31 अक्टूबर से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।


feature-top
feature-top