हीराकुंड बांध के 36 गेट खुले, क्या छत्तीसगढ़ में आएगा बाढ़..

feature-top

ओडिशा में हीराकुंड बांध के 36 गेट खोल दिए गए हैं. लगातार हो रही बारिश और हीराकुंड बांध के गेट 36 के खुलने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. उड़ीसा में भारी बारिश को देखते ओडिसा सरकार ने आज शाम हीराकुंड डेम के 36 गेट खोल दिया ।

 छत्तीसगढ़ में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. रायगढ़ और जांजगीर इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

ओडिशा में हीराकुंड बांध से पानी छोड़े जाने के बाद संबलपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं. महानदी में बाढ़ का खतरा बरकरार है. बरगढ़ के कई गांव जलमग्न हैं. हीराकुंड बांध के 36 गेट खोले जाने से तटीय जिलों को अलर्ट किया गया है ।


feature-top